IPL 2021 : कप्तान मॉर्गन के खेल पर खड़े हो रहे सवाल, चार मैच में नहीं चल पाया बल्ला

बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए मैच में कोलकाता को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने इस बड़े स्कोर वाले मैच में तीन विकेट पर 220 रन बनाए और फिर केकेआर को 202 रन पर आउट किया। लेकिन इस मैच के बाद कोलकाता के कप्तान मॉर्गन सवालों से घिर गए और उनके खेल पर सवाल खड़े होने लगे। अब तक चार मैचों में दो, सात, 29 और सात रन की पारियां खेली हैं। उनकी खराब फार्म केकेआर को भारी पड़ रही है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वह इससे चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वह किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं। मॉर्गन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सब प्रक्रिया से जुड़ा है। मैं चीजों को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा हूं वे काफी सकारात्मक हैं। मैं लंबे समय से यहां हूं और मैंने अच्छा अभ्यास किया है। मुझे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद है।'