हनुमानगढ़ : सुबह से ही दिखने लगा भारत बंद का असर, सड़कों पर लगा जाम, दुकानें कराई बंद

किसान संगठनों की ओर से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसका असर जिले में दिखने लगा हैं जिसमें सड़कों पर जाम लगा तो किसान नेताओं के नेतृत्व में कई टोलियां सुबह ही बाजारों मे निकल पड़ी और दुकानों को बंद कराया गया। ऐसी ही स्थिति अन्य कस्बों की भी रही। किसान नेताओं के मुताबिक जिला मुख्यालय पर भारत माता चौक और सूरतगढ़ रोड पर गांव मक्कासर के पास भी जाम लगाने की योजना है।

नवां गांव के पास के पास सुबह 6 बजे से ही जाम लगाकर लोगों का आवागमन रोक दिया गया। हालांकि, रविवार तक किसान मोर्चा ने जाम के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की थी। ऐसा माना जा रहा था कि रीट के अभ्यर्थियों के आवागमन को देखते हुए जाम नहीं लगाया जाएगा लेकिन सोमवार को सुबह ही कई युवाओं ने जाम लगा दिया। इस दौरान रीट अभ्यर्थियों को वापिस ले जा रही एक बस को भी रोक लिया गया। ऐसा कहा जा रहा था कि जाम लगाया भी जाता है तो इसका समय सुबह 9 बजे के बाद ही होगा, लेकिन सुबह जल्दी ही जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।