पाली : प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर पिस्टल रख मांगे 50 लाख, दोस्त ने दिए आरोपियों को नकद और गहनें, शंका के चलते पुलिस बारीकी से कर रही जांच

अक्सर अपहरण कर परिवार से फिरौती के मामले सामने आते हैं लेकिन ऐसे मामले बहुत कम आते हैं जब शख्स का अपहरण कर उसी से फिरौती मांगी जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया पाली के साेजत राेड थाना क्षेत्र के सियाट गांव से शनिवार रात करीब 10:30 बजे दाे काराें में सवार हाेकर पहुंचे अज्ञात लाेगाें ने एक प्राेपट्री डीलर का कथित रूप से कनपटी पर पिस्टल रखकर अपहरण कर लिया। आराेपियाें ने इससे पहले अपह्त युवक की कार पर लाेहे के सरिए बरसाए, जिससे कार के शीशे टूट गए।

बाद में उसी कार में उसे डालकर मेड़ता की तरफ ले जाकर 50 लाख रुपए की फिराैती मांगी। रिपाेर्ट के अनुसार पीड़ित ने उसे मेड़ता में ही मनीष जाट से कहकर उसके घर से नकद रुपए तथा साेने के जेवरात मंगवाकर साैंपे। इसके बाद उसे छाेड़ा गया। साेजत राेड पहुंचकर उसने पुलिस थाने में इसकी रिपाेर्ट दी। मामला दर्ज करने से पहले पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिलाड़ा निवासी चैनाराम प्रजापत किसी काम से साेजत आया था। यहां से वह साेजत राेड चला गया। रात करीब 10।30 बजे अज्ञात लाेगाें ने सियाट माेड़ पर उसे राेककर कनपटी पर पिस्टल रखकर कार में डालकर ले गए। आराेपियाें ने रास्ते में उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया तथा उसे जान से मारने की धमकियां देते रहे।

मेड़ता ले जाकर उसे छाेड़ने के बदले 50 लाख रुपए मांगे। इस पर उसने मेड़ता में ही अपने दाेस्त मनीष काे रात में फाेन करके बुलाया। उसके पास इतने पैसे नहीं हाेने पर वह कुछ नकदी तथा अपने परिवार के सदसयाें के जेवरात लेकर पहुंचा। यह आराेपियाें काे साैंपे। आराेपियाें ने कहा कि जब भी पूरा पैसा आ जाए, जब उससे वापस साेना ले जाना।

कोई रंजिश नहीं, फिर 50 लाख रुपए की नकदी-साेना देना चाैंका रहा

बताया जाता है कि मूलत: बिलाड़ा का रहने वाले प्राेपट्री डीलर चैनाराम प्रजापत की किसी से रंजिश भी नहीं है। उसे किस कारण से आराेपी मेड़ता लेकर गए। जिस रास्ते से गए वह रास्ता भी कच्चा है, इसमें एक भी टाेल नाका भी नहीं आता।

वह मेड़ता में अपने मनीष जाट नाम के किसी दाेस्ते से राताें-रात 50 लाख रुपए के नकद तथा अपने घर से साेने के जेवरात देना भी पुलिस काे चाैंका रहा है। मेड़ता में थाने में नहीं जाना तथा साेजतराेड आकर रिपाेर्ट देने काे लेकर भी पुलिस के सामने सवाल खड़े कर रही है। ऐसे में पुलिस बारीकी से मामले की पड़ताल में जुटी है। साेजत राेड थाना प्रभारी सीमा जाखड़ का कहना है कि मामले की रिपाेर्ट ताे दी गई है। इसकी जांच की रही है।

पीड़ित ने पुलिस काे दी रिपाेर्ट में जाे कहानी बताई है, उसमें आराेपियाें ने उसकी आंखाें पर कपड़ा रख दिया। बाद में उसे मेड़ता की तरफ ले गए। वहां पर उसे कहा कि मारने के लिए कुछ लाेगाें ने 70 लाख रुपए की सुपारी दी है। अगर वह 50 लाख देगा ताे छाेड़ देंगे।