खड़गे ने पत्र लिखकर स्पीकर से की डेराक ओबरेन का निलम्बन रद्द करने की मांग

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को भी हंगामा जारी रहा। इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर जगदीश धनखड़ से टीएमसी सांसद का निलंबन रद्द करने की सिफारिश की। उन्होंने राज्यसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेराक ओबरेन केवल संदन में लोकसभा की सिक्योरिटी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे। यह कोई अनैतिक कृत नहीं था।

पत्र में लिखी ये बातें

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, वह केवल आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे ताकि 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा में हुई चौंकाने वाली घटना पर गृह मंत्री के बयान के लिए भारतीय दलों की सामूहिक मांग को उठाया जा सके। ये पूरी तरह से जायज मांगें हैं।

अमित शाह के टीवी इंटरव्यू पर जताई आपत्ति

उन्होंने पत्र में आगे संसद सत्र के दौरान शाह के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू पर भी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा, “यह संसदीय परंपराओं और परंपराओं का उल्लंघन है कि गृह मंत्री 13 दिसंबर 2023 की घटनाओं के बारे में एक मीडिया समारोह में बोल सकते हैं, लेकिन संसद में एक बयान के रूप में कुछ भी कहने से इनकार करते हैं जब संसद सत्र चल रहा हो।

लोकसभा से 33 सांसद निलंबित

वहीं, लोकसभा में भी आज जमकर हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के 33 सासंदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। ये सभी सासंद बीते हफ्ते हुई लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक पर गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी लोकसभा स्पीकर ने 13 सासंदों को निलंबित किया था।

निलंबन सूची में इन नेताओं के नाम शामिल

सदन से निलंबित किए गए सासंदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार, सुगाता रॉय और शताब्दी रॉय शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डीएमके सांसद ए.राजा और दयानिधि मारन का भी नाम शामिल है।