MP: बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का बिगड़ा संतुलन, 15 फीट नीचे नाले में गिरी, दूल्हे समेत 6 की माैत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को खालवा थाना क्षेत्र में महलू गांव के पास दोपहर में बरात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा, उसकी मां समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के खंडवा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, खालवा के गारबेड़ी से कुंवर सिंह की बरात ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रही थी। ट्राली में करीब 35 लोग सवार थे। जिनमें महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। बारात रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के महलू गांव के पास पहुंची थी कि तभी पुलिया से गुजरते वक्त ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, वाहन करीब पंद्रह फीट नीचे नाले में जा गिरा और उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसे में दूल्हे कुंवर सिंह समेत भगवती बाई, सरजूबाई, बुधियाबाई, तुलसाबाई और गोपीबाई की माैत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

CM शिवराज सिंह ने जाहिर किया दुख

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने की घटना से अत्यधिक दुख पहुंचा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'