हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। बताया जा रहा है कि खालिस्तान के यह झंडे देर देर रात या फिर सुबह लगाए गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर झंडे हटवा दिए हैं। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हरकत किसने की है। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
कांगड़ा एसपी खुशाल शर्मा ने बताया कि हमें इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा के गेट से खालिस्तान के झंडे हटवा दिए। अब हम इस मामले में केस दर्ज करने जा रहे हैं
आपको बता दे, खुफिया विभाग ने 26 मार्च को ही इसका अलर्ट जारी कर दिया था। खुफिया विभाग ने बताया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा था कि वो शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराएगा। दरअसल सिख फॉर जस्टिस हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों के बैन से भड़का हुआ था। सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा लगाने का ऐलान किया था, लेकिन भरी सुरक्षा की वजह से वह ऐसी कोई हरकत नहीं कर पाया था।