केरल : पुलिस स्टेशन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी बीफ करी

'बीफ' को लेकर केरल में एक बार फिर हंगामा बढ़ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोझीकोड के मुकक्म पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया और बीफ करी-ब्रेड बांटी। दरअसल, राज्य में पुलिस प्रशिक्षुओं के मेन्यू से बीफ हटाए जाने की खबर से कांग्रेस नाराज नजर आई। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सचिव के. प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आरएसएस के सामने झुक रहे हैं। उन्होंने कहा सीएम पद की शपथ लेने के बाद पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद ही लोकनाथ बेहरा को पुलिस महानिदेशक बनाया गया।

प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि सीएम पिनराई, आरएसएस के एजेंडे को केरल में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। केरल कांग्रेस पूरे राज्य में पिनराई के इस तरह से अपनाए जा रहे दोहरे रुख का खुलासा करेगी। हालाकि, कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिस मेन्यू को दिखाकर हंगामा किया जा रहा है, वह सरकारी अस्पताल के डाइटीशियन ने तैयार किया है। मेन्यू से बीफ हटाने को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। नए प्रशिक्षित पुलिस बैच के लिए निर्धारित मेन्यू से बीफ नहीं हटाया गया है। बता दें कि पहले भी केरल सरकार ने बीफ पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन राज्य में पिनराई विजयन की सरकार आने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था।