केरल और कर्नाटक में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आ रहे 50,00 तक नए केस

केरल में बुधवार को 49 हजार 771 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 34 हजार 439 मरीज ठीक हुए हैं और 63 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 55 हजार 475 नए संक्रमित मिले और 70 मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस में 5,704 की कमी आई है। यहां अब तक कुल 57.74 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 54.21 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,281 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 3,00556 है। यहां पॉजिटिविटी रेट 48.06% है।

कर्नाटक की बात करे तो बुधवार को कोरोना के 48,905 नए मामले मिले हैं। 41,699 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 41,400 नए मामले मिले और 52 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस में 7,505 की बढ़ोतरी हुई हैं। फिलहाल यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3.57 लाख है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 22.51% है।