केरल: 94% टेस्ट सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि, बीते दिन मिले 51,000 से ज्यादा मरीज

केरल में बीते दिन यानी गुरुवार को 51,739 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 42,653 मरीज ठीक हुए हैं और 11 मरीजों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को 49,771 नए संक्रमित मिले और 63 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को नए केस में 1,968 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में अब तक कुल 58.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 54.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 हजार 434 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 3,09,489 है। यहां पॉजिटिविटी रेट 44.60% है,इससे एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 48.06% है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव सैंपल की लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है, अब तक टेस्ट किए गए सैंपल में करीब 94% ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) और 6% में डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) की पुष्टि हुई है। वहीं, विदेश से आए 80% यात्रियों में ओमिक्रॉन और 20% में डेल्टा वैरिएंट मिला है।