कोरोना के मरीजों को लेकर केजरीवाल ने दिखाई सकरात्मक उम्मीद, कही यह बात

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं और यही हालत देश की राजधानी दिल्ली के भी हैं जहां बीते बृहस्पतिवार को संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बीच कोरोना के मरीजों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सकरात्मक उम्मीद जताते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि जल्द ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों से ज्यादा संख्या उन लोगों की होगी जो इलाज के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गए होंगे। दिल्ली में अभी तक 11,659 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 5898 है, जबकि 5567 लोग इलाज के बाद घर लौट गए हैं।

केजरीवाल के मुताबिक, उन्हें अपने डॉक्टरों और नर्सों की टीम पर गर्व है, जिन्होंने कोविड मरीजों से सबसे बेहतर तरीके से इलाज किया है। दिल्ली में जल्द ही इलाज के बाद अस्पतालों से ठीक होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा होगी।

शराब पर लगे 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क को दिल्ली सरकार फिलहाल जारी रखेगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई। इसके बाद इसे जारी रखने का फैसला किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार इस मसले पर चर्चा करेगी। जरूरी होने पर इसे वापस लिया जा सकता है।