नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशाल की ओर से भेजे गए समन पर विवाद और गिरफ्तारी की आशंका के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। दिल्ली विधानसभा में बुलाई गई इस बैठक के बाद अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) और सरकार को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं।
शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया था। हालांकि, पेशी से ठीक पहले उन्होंने ईडी के समन में कुछ खामियों का दावा किया और पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। केजरीवाल समन को दरकिनार कर चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश चले गए थे। ईडी की ओर से उन्हें जल्द ही दूसरा समन भेजा जा सकता है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में गुरुवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें तो ईडी गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन हजारों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करेगी। हजारों केजरीवाल की सोच वाले लोगों को ईडी कैसे गिरफ्तार करेगी।
उन्होंने रविवार (5 नवंबर) को हरियाणा के रोहतक में भी कहा, ‘‘आप मुझे गिरफ्तार करें, मोदी जी मुझे गोली मार दें, केजरीवाल मर जाएगा, लेकिन नींद में भी आपको मेरी आवाज सुनाई देगी और मेरी आवाज आपके कानों में गूंजेगी, आपको शांति से सोने नहीं देगी।’’
ED पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है आप के नेता
केंद्रीय जांच एजेंसी इस केस में आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी के अंत से ही जेल में बंद हैं तो हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ की तैयारी की है। इससे पहले सीबीआई भी शराब घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ कर चुकी है।