मुख्यमंत्री केजरीवाल का चुनावी दाव, अब किराएदार भी लगवा सकेंगे अपना मीटर

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने चुनावी मौसम में राजधानी में रह रहे किराएदारों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत किराएदार मकान मालिक की एनओसी का इंतजार किए बगैर बिजली का अलग मी‍टर लगा सकेंगे और दिल्‍ली (Delhi) में लागू सस्‍ती बिजली दरों का लाभ ले सकेंगे।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान किया, 'हमने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना बनाई है। प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे। जो चार्जेज नॉर्मल लोगों को लगते हैं उन्हें भी वही लगेंगे। रेंट अग्रीमेंट की कॉपी और उस पते का आईडी प्रूफ देना होगा। इसके लिए तीन नंबर दे रहे हैं। इसकी होम डिलीवरी है। Bses yamuna 19122, Bses rajadhani 19123 और Tata 19124200।'

केजरीवाल ने आगे कहा कि इसमें 3000 रुपये सिक्‍योरिटी डिपॉजिट है। अगर मकान मालिक अलग मीटर के लिए नहीं मानते हैं तो इसके लिए लोगों को मकान मालिक के पास जाने की जरूरत नहीं है। उन्‍हें सीधे सरकार की ओर से दिए गए इन टोल फ्री नंबरों पर फोन करना होगा।