कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली। बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत है। अब तक भाजपा 106, कांग्रेस 76, जेडीएस 38 व अन्य दो सीटों पर आगे है। शिकारीपुरा सीट से भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येद्दियुरप्पा 35397 वोटों से जीत गए हैं। वहीं, चामुंडेश्वरी सीट से सिद्दरमैया हार गए हैं, जबकि वह बादामी सीट से जीत गए हैं। सिद्दरमैया ने राज्यपाल से मिल कर उन्हें मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा सौंप दिया है।
येद्दियुरप्पा भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उनके मुताबिक, कांग्रेस की नैतिक हार हुई है। कांग्रेस पिछले दरवाजे से सरकार बनाना चाहती है। वहीं, कर्नाटक में भाजपा को रोकने के लिए जेडीएस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस तैयार है। जेडीएस को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। जेडीएस के दानिश अली के मुताबिक, जेडीएस शुरू से कह रही है कि कुमारस्वामी ही सीएम होंगे। नतीजे आने के बाद हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखा जाए। कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने को तैयार जेडीएस, एचडी कुमारस्वामी ने चिट्ठी लिखकर मांगा राज्यपाल से समय।
इस बीच, बेंगलूरू और दिल्ली में भाजपा कार्यालय में नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और निर्मला सीतारण ने भी जश्न मनाया। इधर, कर्नाटक चुनाव के नतीजे से सेंसेक्स में भी उछाल आया है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेता गुलाम बनी आजाद से बातचीत की है। भाजपा मुख्याल में संसदीय कमेटी की बैठक होगी।