कर्नाटक के सियासी पारे ने वहां की राजनीति को पूरी तरह से गरमा दिया है। ऐसे में सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई भी दल पलटवार करने से नहीं चूक रहा हैं। मंगलवार को बीजापुर जिले के विजयापुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी है जिसने तीन तलाक पर कानून को पास नहीं होने दिया। ऐसे में कैसे वह महिला सशक्तिकरण की बात कर सकती है। कांग्रेस संप्रदाय और जातियों में लोगों को बांटती है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाने की बजाय वो यह बहाना ढूंढते हैं कि कर्नाटक चुनाव में हार के बाद क्या तर्क दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे अपनी हार का सारा ठीकरा इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन अन्य चीजों पर फोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां का एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हो। उन्होंने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कर्नाटक के सिंचाई मंत्री का कच्चा चिट्ठा घर-घर पहुंचा चुका है।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से खुद प्रचार की कमान संभाल रहे प्रधानमंत्री मोदी राज्य में धुआंधार रैली कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को उनकी तीन रैलियां है- बीजेपी के विजयापुर के अलावा कोप्पल और बेंगलुरू।