कर्नाटक में 12 मई यानि शनिवार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं। 70 प्रतिशत लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लगभग 2600 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन का बटन दबा कर दिया है। इस चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एग्जिट पोल सर्वे को दो दिन का एंटरटेनमेंट बताया है। सिद्धारमैया ने कहा कि यह सिर्फ दो दिनों के एंटरटेनमेंट के अलावा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक्जिट पोल के बाद अपनी पार्टी (कांग्रेस) कार्यकर्ताओं से कहा कि एग्जिट पोल को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, सप्ताह के अंत का मजा लें। सीएम ने पार्टी नेताओं को चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत रहने की सलाह दी।
राज्य में मुख्य जंग कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के बीच है। जहां कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के सपने देख रही है वहीं भाजपा और जेडीएस को उम्मीद है कि उनकी पार्टी ही सरकार बनाएगी। चुनाव के दूसरे दिन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'भाजपा 125-130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी और जेडीएस 24-25 से आगे नहीं बढ़ पाएगी। राज्य में धीमी और मजबूत भाजपा की लहर है और लोगों में सिद्धारमैया और कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है।'
बता दें कि चुनाव के बाद शनिवार को एक्जिट पोल में कुछ ने हंग एसेंबली तो कुछ ने कांग्रेस तो कुछ ने भाजपा को बढ़त बताई। कुछ सर्वे के मुताबिक हंग एसेंबली के दौरान जनता दल (सेक्यूलर) तीसरी बड़ी पार्टी हो सकती है और जेडीयू को किंगमेकर होने का अनुमान लगाया गया है।
कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुए। यहां कुल 70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। यहां की जयानगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजयकुमार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया। वहीं आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बरामद होने के बाद वहां चुनाव पोस्टपोन कर दिया गया है।