कर्नाटक चुनावः रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत, कांग्रेस ऑफिस में पसरा सन्नाटा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। ताजा रुझानों में बीजेपी बहुमत हासिल करती दिख रही है। सुबह 11 बजे तक आये रुझानों में बीजेपी 114 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है। जेडीएस भी 40 सीटों पर आगे है।

अब तक आए रुझानों में भाजपा 122 सीटों पर कांग्रेस 60 सीटों पर जेडीएस 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया बदामी और चामुंडेश्वरी दोनों सीटों पर संघर्ष कर रहे हैं।

हालांकि कांग्रेस नेता बीच-बीच में अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शुरूआती रूझानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कुछ समय में शुरुआती रूझान पलटेंगे और उनकी सरकार बनेगी, हालांकि ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है 'हमे उम्मीद है कि हमारी जीत होगी लेकिन पार्टी ने सारे विकल्प खुले रखे हैं।'

इससे पहले कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई थी। भाजपा-कांग्रेस दोनों जहां एक तरफ बहुमत का दावा करते रहे, वहीं जेडीएस का सहयोग लेकर सरकार बनाने के प्लान-बी पर भी काम शुरू हो गया था।

दरअसल एक्जिट पोल ने भी त्रिशंकु विधानसभा का इशारा किया था और सरकार बनाने में जेडीएस की भूमिका का जिक्र किया था।

रविवार को ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दलित सीएम का कार्ड खेल दिया। सिद्धारमैया ने ऐलान कर दिया कि अगर पार्टी दलित सीएम बनाती है तो वह अपनी दावेदारी छोड़ सकते हैं। उधर, जेडीएस के प्रवक्ता ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत संभावित गठबंधन पर बात के लिए सोमवार को ही बेंगलुरु पहुंच गए। वहीं बीजेपी की नजर भी जेडीएस पर है, लेकिन कांग्रेस इस बार पहले दांव चलने में कामयाब रही है।