कानपुर की मेयर ने EVM में वोट देते हुए शेयर की फोटो, FIR दर्ज करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण (Third Phase of UP Election) का मतदान रविवार को शुरू हो चुका है। इस बीच कानपुर ज‍िले (Kanpur News) से चुनाव आचार संह‍िता उल्‍लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी। इस पर कानपुर जिला प्रशासन ने कहा, 'प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।'

जानकारी के मुताब‍िक, कानपुर की मेयर प्रम‍िला पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान क‍िया। इस दौरान प्रमिला पांडेय ने EVM में वोट देते हुए फोटो भी शेयर क‍िया। तस्‍वीर में साफ द‍िख रहा है क‍ि वो क‍िस पार्टी को वोट दे रही हैं।

प्रमिला पांडेय का वोट देते हुए फोटो सोशल मीड‍िया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मतदान करते हुए EVM की फोटो खींचना सख्त मना है।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान शुरू हो गया है। जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कानपुर की 10 सीटों और कन्नौज की 3 सीटों पर वोटिंग चल रहा है।