LDC के सुसाइड का खुला राज, REET कैंसिल होना बना कारण, पास कराने के लिए दलालों को दिए थे 40 लाख रुपए

राजस्थान के टोंक में PWD के LDC लोकेश मीणा द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था। जिसके पीछे के कारणों का अब खुलासा हुआ हैं कि REET का लेवल 2 रद्द होना इसका कारण बना हैं। LDC ने अपने रिश्तेदारों को रीट पास कराने के लिए बाड़मेर के दलालों को 40 लाख रुपए दिए थे। रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद एलडीसी तनाव में आ गया और उसने सुसाइड कर लिया था। यह मामला टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि LDC ने रकम कर्ज लेकर जुटाई थी। परिजनों ने 8-10 युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है।

उसने सुसाइड नोट में लिखा कि रीट का पेपर खरीदने के लिए बाड़मेर के दलाल कैलाश विश्नोई को 24 लाख और जयपुर के दलाल देवराज गुर्जर को 16 लाख रुपए दिए थे। अब बाड़मेर में पुलिस दोनों दलालों की तलाश में जुटी है। टोंक पुलिस ने बाड़मेर पुलिस से संपर्क किया है। एएसपी नरपतसिंह ने बताया कि टोंक पुलिस ने 24 लाख लेने वाले कैलाश विश्नोई के बारे में जानकारी मांगी है, लेकिन हमारे पास में केवल कैलाश विश्नोई नाम ही सामने आया है। जो एड्रेस उन्होंने बताया, वहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। अब रणवा गांव नाम से मिलते-जुलते गांवों का पता लगाकर ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

अब तक की जांच में कैलाश विश्नोई के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। अब पुलिस इस मामले में कैलाश विश्नोई नाम के सरकारी कर्मचारियों को भी खंगाल रही है। साथ में मोबाइल नंबर की डिटेल के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है। लोकेश के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों लोकेश से परेशान रहने पर पूछा तो उसने इन आरोपियों के नाम बताते हुए बाड़मेर जिले के कैलाश विश्नोई, जयपुर के देवराज गुर्जर को रुपए देने की बात कही। आरोपियों ने गत दिनों लोकेश के साथ मारपीट भी की थी।