पाकिस्तान से जुड़े हैं काबुल हमले के तार! नरसंहार का जिम्मेदार पड़ोसी मुल्क में रहने वाला ISIS आतंकी फारूकी?

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) के ठीक सामने गुरुवार शाम हुए दो फिदायीन हमलों में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आ रहा है। अफगानी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट के पास हुई आतंकवादी हमलों की साजिश पाकिस्तान में रची गई है और इस भयंकर हमले के पीछे पाकिस्तान में रहने वाले आईएसआईएस के खूंखार आतंकी असलम फारूकी का हाथ हो सकता है। बता दे, गुरुवार को इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा जख्मी हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 13 मरीन कमांडो भी शामिल हैं, जबकि 15 घायल हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट CNN-न्यूज 18 ने अफगानी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शांति प्रक्रिया के तहत कई 'खतरनाक और खूंखार आतंकी' रिहा किए गए थे। यही आतंकी काबुल हमले के लिए जिम्‍मेदार हो सकते हैं। इसमें पाकिस्‍तान में आईएसआईएस का चेहरा अमीर मावलावी असलम फारूकी भी शामिल है और इस हमले के बीच इसी का हाथ हो सकता है।

कौन है आतंकी असलम फारूकी ?

आतंकी असलम फारूकी काबुल के गुरुद्वारा में हुए हमलों में शामिल था, जिसमें 27 लोगों की मौत हुई थी। अफगान नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टोरेट यानी एनडीएस ने 4 अप्रैल 2020 को मावलवी फारूक को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान उसने हमले में होने और विस्फोटों को अंजाम देने में पाकिस्तान का हाथ होने की बात भी स्वीकारी थी। असलम फारूकी पहले लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़ा था और फिर बाद में तहरीक-ए-तालिबान के साथ आ गया। उसने अप्रैल 2019 में आईएसआईएस-के यानी आईएसकेपी प्रमुख के रूप में मावलवी जिया-उल-हक उर्फ अबू उमर खोरासानी की जगह ली। उसके साथ लश्कर-ए-तैयबा के हिस्से के रूप में चार पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। फारूकी के साथ खैबर पख्तूनख्वा का मसूदुल्लाह, खैबर पख्तूनख्वा का खान मोहम्मद, कराची का सलमान और इस्लामाबाद का अली मोहम्मद गिरफ्तार हुआ था।

खबर है कि जेल से रिहा होने के बाद असलम फारूक और उसके पुराने साथियों ने मिलकर ही काबुल हमले को अंजाम दिया है। बता दें कि काबुल हमले की जिम्मेवारी भी ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली है।