नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार गुलजार है। नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स लगातार उछाल पर हैं, वहीं आए दिन आईपीओ की भी लिस्टिंग हो रही है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है। अब ऐसे ही एक आईपीओ की लिस्टिंग हुई है, जिसका नाम जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड है।
सोमवार को जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल के शेयर एनएसई पर 973 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर यह 960 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। हालांकि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 735 रुपये प्रति शेयर था। जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल आईपीओ के लिस्ट होते ही निवेशकों को 32.38 फीसदी का प्रमियम मिला है।
Jupiter Lifeline Hospital IPO बुधवार, 6 सितंबर को खुला था और शुक्रवार, 8 सितंबर को बंद हुआ था। तीन दिन के दौरान यह आईपीओ 63.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ को पहले दिन ही 87 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था, तीन गुना दूसरे दिन सब्सक्राइब हुआ। इसका प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर तय था।
जुपिटर आईपीओ की डिटेल जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल आईपीओ ने फ्रेश इश्यू के 542 करोड़ रुपये के 73.74 लाख शेयर जारी किया है, वहीं OFS के जरिए 44.5 लाख शेयर रखे हैं। इसका कुल इश्यू साइज 869.08 करोड़ रुपये का है। 261 करोड़ रुपये इसने एंकर निवेशकों से जुटाया है।
जुपिटर आईपीओ GMPजुपिटर हॉस्पिटल IPO ग्रे मार्केट में तीन सेशन के दौरान 233 रुपये से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को भी ग्रे मार्केट पर जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर 233 रुपये प्लस में कारोबार कर रहे थे। आईपीओ मूल्य बैंड के अधिकतम सीमा और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 968 रुपये प्रति शेयर थी, जो आईपीओ कीमत 735 रुपये से 31.7 फीसदी ज्यादा है।