तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हम हर स्थिति और मुकाबले के लिए तैयार

तीनों सेनाओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत पाकिस्तान (India-Pakistan) के साथ हर मुकाबले को तैयार है। साझा बयान में कहा गया कि भारतीय सेना (Indian Army) आतंकी कैंपों (Terrorist Camps) पर हमले के हमेशा तैयार है।

भारत (India) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वायु सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को उड़ाने के लिए कहा गया था उसे वायु सेना पूरी तरह से तबाह कर दिया है। वहीं वायु सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि यह भारत सरकार पर है कि वह एयर स्ट्राइक का सबूत दे या नहीं दे।

साझे बयान में कहा गया कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के विमान भारतीय सीमा में आए थे। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया। हमने उनका एक एफ-16 मार गिराया। हमारा भी एक मिग क्षतिग्रस्त हुआ। पायलट को पाकिस्तान ने हिरासत में लिया। पहले पाकिस्तान ने बोला दो पायलट गिरफ्तार किए हैं लेकिन बाद में कहा कि सिर्फ पायलट उसके कब्जे में है।