अमेरिका चुनाव में भारतीय मूल के लोगों को लुभाने की भरपूर कोशिश, जो बिडेन ने दी पर्यूषण पर्व की बधाई

अमेरिका में नवंबर के महीने में चुनाव होने हैं और इस चुनावी माहौल में सभी मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टी दोनों मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं। अमेरिका की आबादी का एक बड़ा तबका भारतीय मूल के लोगों का हैं। ऐसे में लगातार भारतीय मूल के लोगों को भी लुभाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

इसी के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने बीते दिन जैन समुदाय के लोगों को पर्यूषण पर्व की बधाई दी। उन्होनें कहा - जिल बिडेन और मैं जैन समुदाय के लोगों को पर्यूषण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हम सभी को अपने जीवन में शांति मिले और मेल-मिलाप बढ़े।