राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर जमकर बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को मौके से खदेड़कर विवाद शांत करा दिया। रातभर शांति बनी रही, लेकिन सुबह फिर से बवाल शुरू हो गया। हिंसा की आग विधायक के घर तक भी पहुंच गई है। बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर उपद्रवियों ने बाइकों को आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है। प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
जोधपुर के कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। आज पत्थरबाजी में एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कल रात को 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। हिंसा के विरोध में लोगों ने हनुमान चालीसा का भी पाठ करना शुरू कर दिया है। वहीं, शहर के इन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है...