जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: 5 और घायलों ने तोड़ा दम, 9 बच्चों समेत अब तक 23 लोगों की हुई मौत

राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट केस को 6 दिन पूरे हो चुके हैं। इस हादसे की वजह से अब तक 9 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिन लोगों ने दम तोड़ा वे 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए थे। इनमें एक ऐसी महिला शामिल है, जो 40 फीसदी झुलसी हुई थी। अभी करीब 30 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। इनमें 11 सामान्य वार्ड में और 19 आईसीयू में भर्ती हैं।

बता दे, यह हादसा बीते 8 दिसंबर को हुआ था। उस समय पीड़ित परिवार के घर से बारात रवाना होने वाली ही थी कि वहां एक के बाद एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लग गए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। बाद में सभी घायलों को जोधपुर लाया गया।

हादसे में दूल्हे की मां के बाद पिता सगत सिंह की भी मौत हो गई। मंगलवार को दम तोड़ने वाले घायलों में दूल्हे के पिता सगत सिंह समेत, आईदान , दिलीप कुमार और सुगन कंवर शामिल है। 24 साल के दिलीप कुमार दूल्हे को तैयार करने के लिए आया था। हादसे के बाद वह लोगों को बचाने के लिए खिड़की तोड़ कमरे में घुसा और तीन लोगों को आग से बचाकर घर से बाहर निकला। इस दौरान वह 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था।