महाकुंभ से लौटते समय JMM सांसद महुआ माजी का एक्सीडेंट, खड़े ट्रक से भिड़ी कार; RIMS में किया गया रेफर

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसा बुधवार (26 फरवरी) सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास हुआ, जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महुआ माजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके बेटे और बहू को भी चोटें आई हैं।

गंभीर रूप से घायल, RIMS में भर्ती

दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के RIMS (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ माजी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं।

महाकुंभ से लौट रही थीं सांसद


महुआ माजी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अपने परिवार के साथ लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

JMM की वरिष्ठ नेता और साहित्यकार

महुआ माजी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय तक पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही हैं। वह हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं। इसके अलावा, वह हिंदी साहित्य की जानी-मानी लेखिका और समाजसेवी भी हैं।