जमशेदपुर: सड़क पर लगे झंडे को लेकर 2 पक्षों के बीच पत्थरबाजी, उपद्रवियों ने दुकानें जलाईं. कई लोग घायल, धारा 144 लागू

झारखंड में रामनवमी के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। जमशेदपुर के कदमा के शास्त्री नगर में दो समुदाय के बीच रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर हिंसा शुरू हुई। पहले 2 समूहों के बीच पथराव हुआ, फिर घटना के बाद दुकानों में आग लगा दी गयी। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर में शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान अखाड़ा का झंडा उतारने के दौरान झंडे के बांस में मांस का टुकड़ा पाया गया। यह देखकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। हालांकि उस समय प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत करा दिया लेकिन आरोप है कि रविवार को मंदिर कमेटी के लोग बैठक कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई। उपद्रवियों ने आगजनी शुरू कर दी। दुकानों में आग लगा दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। । हिंसक झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने बयान में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस गश्त कर रही है। बाहर से फोर्स बुलाई गई है। RAF की एक कंपनी तैनात है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में तनाव फैलने के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव ने लोगों से अपील कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें। ऐसे कोई भी भड़काने वाले शब्द या मैसेज व्हाट्सएप या मैसेजेस के जरिए फॉर्वर्ड न करें। कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आए तो प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दें।

रामनवमी के जुलूस पर पथराव

आपको बता दे, इससे पहले झारखंड में 31 मार्च की रात को जमशेदपुर के हल्दीपोखर में रामनवमी पर जमकर पथराव हुआ था। दरअसल, लोग रामनवमी का जुलूस निकाल रहे थे। वे जब जुगसलाई इलाके में पहुंचे थे तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया था। इसके बाद पहले तो दोनों समुदाय के लोगों के बीच भड़काऊ नारेबाजी शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते लोगों ने तोड़ फोड और आगजनी शुरू कर दी। लोगों ने टायर जलाए और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी थी, उसमें आग लगा दी थी। इस हिंसा में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।