झारखंड: 4 साल की बच्ची नहीं कर रही थी पढ़ाई, माता-पिता ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, हुई मौत

झारखंड के जमशेदपुर में 4 साल की बच्ची को माता-पिता ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। बच्ची पढ़ाई नहीं कर रही थी इसलिए गुस्से में आकर माता-पिता ने पहले उसके हाथ-पैर बांधे फिर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामला गालूडीह इलाके का है। बच्ची के पिता 27 वर्षीय उत्तम मैती और 26 वर्षीय मां अंजना महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मजदूरी का काम करते हैं। उनकी एक और बेटी भी है, जो मामा के घर पर रहती है।

पुलिस को दिए अपने बयान में दंपति ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी छोटी बेटी पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी। गुस्से में आकर उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसकी पिटाई कर डाली। वे उसे खासमहल के सदर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद वे सलगाझूरी स्टेशन से एक ट्रेन में चढ़े और गालूडीह स्टेशन पर उतरे, जहां उन्होंने रेल ट्रैक के पास झाड़ियों में शव को फेंक दिया। फिर दोनों पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम चले गए। दरअसल, बच्ची की मां का मायका झाड़ग्राम में है।

मंगलवार को जब वे बरिगोडा लौटे तो पड़ोसियों ने उनकी बेटी के बारे में पूछा। लेकिन उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। पड़ोसियों को दंपति की बातों पर शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दंपति ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया। उधर, पड़ोसियों ने बताया कि माता-पिता अक्सर बच्ची को पीटते थे। ऐसे में जब उन्हें बच्ची नहीं दिखी तो माता-पिता से पूछा। उनके गोलमोल जबाव से उन्हें बच्ची की हत्या किए जाने का शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।