सवाई माधोपुर : चोरों ने बनाया सूने मकान को अपना निशाना, ताले तोड़ घुसे अंदर और ले गए नकदी-जेवर

जिले में आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। बेखौफ बदमाश खासतौर से सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान स्थित राजविहार कॉलोनी से जहां मंगलवार रात को चोरों ने उमाशंकर शर्मा के घर को अपना निशाना बनाया। चोर ताले तोड़कर घर के अंदर घुसे और नकदी-जेवर चुरा ले गए। सूचना पर बुधवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिसकर्मी चले गए और शाम को पांच बजे नजदीक ही एक गली में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के लिए वापस आने वाले थे लेकिन देर शाम तक भी फुटेज खंगालने नहीं पहुंचे।

पीड़ित उमाशंकर शर्मा निवासी राजविहार कॉलोनी है। उन्होंने बताया कि गत सोमवार को शाम 7 बजे उनका पूरा परिवार भगवतगढ़ गया था। बुधवार सुबह 11 बजे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो चार कमरों के ताले टूटे मिले। इसके अलावा अलमारी का ताला भी टूटा था। पीडि़त ने अन्दर जाकर देखा तो तीन लाख रुपए जेवरात सहित नकदी आदि गायब मिली। इस संबंध में पीडि़त ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से 90 हजार रुपए की नकदी, 1 सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की झुमकी, सोने के टोप्स, चांदी के 6 सिक्के चुरा ले गए। इसके अलावा बच्चो के दो गुल्लक थे, जिनमें 10 हजार रुपए रखे थे, वो भी चुरा ले गए। चोरी के बाद सामान इधर-उधर बिखरा मिला। पीड़ित ने बताया कि उनके मकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन पास ही दूसरी गली में सीसीटीवी कैमरा लगा है। ऐसे में सुबह साढ़े 11 बजे