पाली : बेटी के यहां गई हुई थी वृद्धा और पीछे से चोरों ने किया घर को साफ, टूटे ताले तक ले गए बदमाश

शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं और बेखौफ बदमाश सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला औद्योगिक थाना क्षेत्र के नया हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में जहां वृद्धा अपनी बेटी के यहां गई हुई थी और पीछे से चोरों ने पूरा घर साफ़ कर दिया। मकान का ताला तोड़ चोर करीब 15 तोला सोना, 5 किलो चांदी, 7 लाख नकद चोरी कर ले गए। शातिर चोर तोड़े गए ताले भी अपने साथ ले गए। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार नया हाउसिंग बोर्ड निवासी कान्तादेवी पत्नी बाबूलाल सोनी गुरुवार को धौला चौतरा निवासी अपनी बेटी के यहां किसी काम से गई थी तथा रात वही रूकी। इस दौरान पीछे बंद मकान का ताला तोड़ चोर अंदर घुसे तथा संदूक व अलमारी का ताला तोड़ करीब 15 तोला सोना, 5 किलो चांदी, 7 लाख नकद चोरी कर ले गए। मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने शुक्रवार सुबह कान्तादेवी को जानकारी दी। जिस पर वे मौके पर पहुंचे तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। वृद्धा ने बताया कि चोर मकान की रजिस्ट्री भी साथ ले गए तथा मकान के तोड़े गए ताले भी साथ ले गए। जानकारी के अनुसार वृद्धा ने गहने बनवाने के लिए बैंक से रुपए निकाले थे। लेकिन गुरुवार रात को चोरों ने उनके अरमानों पर पानी भेर दिया।