तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या शादी : बनाया गया इतना ऊंचा मंच कि 15-20 हजार लोग देख सकेंगे जयमाला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या की शादी शनिवार को पूरे शाही अंदाज में होगी। इस विवाह को मेगा इवेंट बनाने को भव्य तैयारी की गई है। शादी की तैयारियों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी निरंजन पप्पू को सौंपी गई है। पप्पू राजद के पुराने नेता हैं और टेंट, डेकोरेशन और पंडाल के बड़े कारोबारी हैं। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर वर-वधु का जयमाला कार्यक्रम होगा। अधिक से अधिक लोग जयमाला का कार्यक्रम देख सकें, इसके लिए मंच को काफी ऊंचा बनाया गया है।

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय घर की तैयारियों के साथ-साथ वेटनरी कॉलेज मैदान का लगातार जायजा लिया है, जहां विवाह की रस्‍में अदा होंगी। वेटनरी ग्राउंड में जयमाला के लिए इतना ऊंचा मंच बनाया जा रहा है कि 15-20 हजार लोग जयमाला के समय वर-वधू को आसानी से देख सकेंगे। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में करीब 20 हजार बारातियों को खाना खिलाने की व्यवस्था होगी। इसके लिए 100 से अधिक हलवाई लगातार काम कर रहे हैं। बारात की शोभा बढ़ाने के लिए 50 घोड़ों को शामिल किया गया है।