बारामूला: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान मोहम्मद रफी यातू की आतंकियों ने गोली मार कर की हत्या

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के वारपोरा सोपोर इलाके में सेना के एक जवान की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JAKLI) के एक सिपाही मोहम्मद रफी यातू छुट्टी पर अपने घर आए थे। आतंकवादियों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आईं और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद रफी यातू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने पहले ही दम तोड़ दिया। इस बीच, सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी करके हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बता दें कि छुट्टी पर घर आए जवान को मारने का पहले मामला नहीं है। आतंकवादी पिछले कुछ सालों से छुट्टी में घर जाने वाले जवानों को निशाना बना रहे हैं। पिछले साल टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफान डार, सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर, बीएसएफ के जवान रमीज अहमद, इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार, सीआरपीएफ के नसीर अहमद, कॉन्स्टेबल मोहम्मद याकूब शाह की हत्या भी उस वक्त की गई, जब वे छुट्टी में घर आए हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान लगातार कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन उनके साथियों पर हालिया हमलों ने उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया है। उनके बीच डर फैल गया है। अब वे घर जाने से भी परहेज करने लगे हैं। इनमें से कुछ जवानों का मानना है कि वे आतंकियों के आसान निशाना बन गए हैं।

शोपियां में दो आतंकी ढेर किए

वही शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र राहिल राशिद शेख है और दूसरे की पहचान बिलाल अहमद के रूप में हुई है जो शोपियां का ही रहने वाला है। इन दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे।

पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।