श्रीनगर : ईद की नमाज के बाद वापस ली गई ढील, करगिल में हालात सामान्य, इंटरनेट अभी भी बंद

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ आज त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद Bakrid) मनाया जा रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। बकरीद के दिन नमाज के साथ-साथ जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती है। कुर्बानी देने के बाद इसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है। एक हिस्सा गरीबों में, दूसरा हिस्सा दोस्त और रिश्तेदारों में और तीसरा हिस्सा अपने पास रखा जाता है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के बहुत तगड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। लद्दाख में भी ईद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। करगिल में हालात सामान्य हैं, लेकिन इंटरनेट अभी भी बंद है। वहीं लेह में इंटरनेट काम कर रहा है। लेह में आज इमामबाद मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी।

श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। गौरतलब है कि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है और फोन की सुविधा बंद है।

आपको बता दे, घाटी में पिछले एक हफ्ते से धारा 144 लागू है, मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है। इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल दिखी थी और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे। इस बीच प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।

आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है।