जम्मू-कश्मीर / पुलवामा में एक और आतंकी हमले की साजिश, 50 किलो IED से भरी कार में हुआ जोरदार धमाका

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नाकाम कर दिया है। सेना ने पुलवामा के अयानगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में 50 किलो IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया। कार के अंदर ड्रम में एक्सप्लोसिव रखा था। जानकारी के मुताबिक कार को उसकी जगह से हटाकर कहीं और ले जाना संभव नहीं था इसलिए सुरक्षाबलों ने उस कार को वहीं पर नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया। इस कार में इतने भारी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए थे कि जब इसे उड़ाया गया तो आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा और बड़े धमाके की आवाज सुनी गई।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, इस बारे में पिछले तीन-चार दिनों से इनपुट मिल रहा था। कुछ नाके पर सैंट्रो कार रुकी नहीं थी, जिसके बाद शक गहरा हुआ। इसके अलावा भी IED होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई थी। अब इस मामले की जांच एनआईए करेगी, जल्द ही एनआईए की एक टीम इस इलाके का दौरा करेगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों को इस बात की सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी एक और आतंकी हमले की फिराक में हैं। इसके तहत ये जानकारी भी मिली थी कि सफेद सैंट्रो में एक्सप्लोसिव को लाया जा रहा है। आज जब पुलिस ने इलाके की जांच के दौरान संदिग्ध कार को देखा और उसका नंबर भी समान मिला तो उस गाड़ी को तुरंत घेर लिया गया। आतंकी गाड़ी छोड़ कर भाग चुका था और कार में करीब 50 किलो विस्फोटक रखा गया था।

बरामद कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगाई गई थी, जो कि कठुआ का नंबर है। जम्मू संभाग का कठुआ इलाका सीमांत क्षेत्र है और यहां के हीरानगर इलाके को पाकिस्तानी घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में इस कार में विस्फोटकों के मिलने के पीछे किसी पाकिस्तानी साजिश का शक भी जताया जा रहा है।

पीछे की सीट पर ड्रम रखे थे

पुलवामा पुलिस को बुधवार देर रात जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी एक विस्फोटक से लदी कार से जा रहे हैं। इसके जरिए कुछ लोकेशन पर धमाके किए जा सकते हैं। सुरक्षाबलों ने फौरन कार्रवाई कर सभी रूट्स को सील कर दिया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार नजर आई। रोकने पर कुछ राउंड की फायरिंग हुई। इसके बाद ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। सुरक्षाबलों ने वाहन को कब्जे में ले लिया। सुरक्षाबलों ने कार के पास जाकर देखा तो पिछली सीट पर विस्फोटक से भरे नीले रंग के ड्रम रखे थे। सुरक्षाबलों ने रात भर कार की निगरानी की। इसके बाद आसपास के घरों को खाली करा दिया गया। बाद में वाहन को धमाका कर उड़ा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।