जम्मू कश्मीरः बकरीद कल, बाजारों में लौटी रौनक, सुरक्षा के बीच खरीददारी के लिए घरों से निकले लोग

आर्टिकल-370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kahsmir) में तनाव की स्थिति के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। जम्मू में धारा 144 हटा दी गई है। सांबा, कठुआ, रियासी, रामबन और उधमपुर में हालात सामान्य है। बकरीद 12 अगस्त को है। इससे पहले घाटी के माहौल पर सबकी नजरें हैं। सोमवार को ईद के त्योहार को लेकर कई इलाकों में बाजारों में फिर से रौनक दिखाई दी। लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं। घाटी में अमन-चैन के लिए बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर जैसे एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। पुलिस ने भी कहा कि जल्द ही सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पिछले 6 दिनों में गोली का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जम्मू और कश्मीर में ईद को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी गई जिसके बाद लोगों ने खरीदारी भी की। पुलिस का कहना है कि लोगों को फायरिंग से जुड़ी खबरों पर किसी तरह से यकीन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी खबरें शरारतपूर्ण तत्वों और किसी खास उद्देश्य से फैलाई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मौजूदा हालात पर बात करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं बड़ी धूम-धाम से त्योहार मनाए। राज्यपाल मलिक ने कहा है कि हम ईद को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हमने ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। यहां लोगो को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। बैंक और एटीएम खुले हुए हैं। हम पूरी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं।' उन्होंने आगे कहा,'जितना कश्मीर आज खुला है, कल उस से ज्यादा खुलेगा। 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। हम बच्चों को एहसास कराएंगे कि कश्मीर तुम्हारा है।'

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मुकालात के इतर राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, 'कश्मीर घाटी में शांति के साथ ईद मनाई जाएगी। मैं यहां कश्मीरी लोगों दी जा रही सुविधाओं की जांच कर रहा हूं। हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशों में लगे हैं, लेकिन यह दोनों तरफ (सरकार और सुरक्षा बल तथा लोग) से निर्भर करेगा।'

कश्मीर में 15 अगस्त, बीजेपी ने की तैयारी

जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर-शोर से मनाना चाहती है। इसी के चलते बीजेपी की प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा फहराने के लिए सिल्क और खादी के 50 हजार खास झंडे दिल्ली से मंगवाए हैं और इसे कार्यकर्ताओं और पंचायतों को दिए जाएंगे। नए बने केंद्र शासित प्रदेश में 15 अगस्त के मौके पर 4000 से ज्यादा पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे। इसके साथ ही सभी गांवों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने की योजना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनकी टीम कर रही है।