बारामूला से उधमपुर तक हफ्ते में 2 दिन गुजरेगा सुरक्षाबलों का काफिला, निजी गाड़ियों पर रहेगा बैन

31 मई तक हर एक हफ्ते में रविवार और बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिक यातायात को बंद कर दिया जाएगा। इन दो दिनों में सुरक्षाबलों का काफिला गुजरेगा। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर-सुरंग, बनिहाल और रामबन से होकर गुजरने वाले बारामूला-उधमपुर राजमार्ग पर नागरिक यातायात पर लगा प्रतिबंध प्रभावी होगा। यह प्रतिबंध दो दिन सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। ध्यान रहे कि 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने कार से सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक गाड़ी से टकरा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक एडवाजरी जारी कर कहा था कि सुरक्षाबलों के काफिले के साथ किसी आम नागरिक के कार ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पिछले दिनों भी एक कथित आतंकी ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल में कार को सीआरपीएफ के काफिले के पास ले जाकर उड़ा लिया था। पुलिस इस घटना को आतंकी घटना के दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर में पांचर चरणों में वोट डाले जाएंगे

पहला चरण, 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला)
चौथा चरण, 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला)
पांचवां चरण, 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख