जम्मू-कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - खास इंतज़ाम किए हैं, धूम-धाम से मनाएं ईद और 15 अगस्त

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मौजूदा हालात पर बात करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं बड़ी धूम-धाम से त्योहार मनाए। राज्यपाल मलिक ने कहा है कि हम ईद को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हमने ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। यहां लोगो को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। बैंक और एटीएम खुले हुए हैं। हम पूरी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं।' उन्होंने आगे कहा,'जितना कश्मीर आज खुला है, कल उस से ज्यादा खुलेगा। 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। हम बच्चों को एहसास कराएंगे कि कश्मीर तुम्हारा है।'

मलिक ने आगे कहा, '370 खत्म करना आतंकियो के लिए मैसेज है। पाकिस्तान को लेकर भारत की पूरी तैयारी है। पिछसे 70 सालो से यहां के नेताओं ने लोगो को धौखा दिया है। 370 खत्म होने के बाद अब यहां के लड़को के लिए नौकरी के अवसर होंगे।' जम्मू-कश्मीर में ठप पड़े इंटरनेट सेवा को लेकर उन्होंने कहा,'इंटरनेट इसलिए बंद है ताकि शरारती तत्व इसका मिसयूज न करें।' वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीरी लड़कियों के बयान पर उन्होंने कहा,'बयान की निंदा करता हूं, कश्मीर की बेटियो से माफी मांगे।'