जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर, मुठभेड़ जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। लेकिन इस बीच पुलवामा के त्राल इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे रहने की खबर आई है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अभी फिलहाल ये बता पाना मुश्किल है कि आतंकियों का संबंध किस संगठन से है। मुठभेड़ वाली जगह जो लोग रह रहे हैं उनसे अपील की गई है कि वो इस अभियान के बीच में न आएं।

बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की पहचान चांदपोरा के शौकत अहमद, पुलवामा के अहमद खांडे, बरथिपोरा के सुहैल युसूफ और शोपियां के रफी हसन मीर के तौर पर हुई है।

बता दें कि शनिवार को बारामूला के बोनियार में भी आतंकियों का एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई। बता दें घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल एक्शन में हैं लेकिन आतंकी भी बाज नहीं आ रहे हैं। पांच दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ जिसमें 2 आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया।

ऑपरेशन ऑल आउट

सेना का कहना है कि ऑपरेशन ऑल आउट अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले आतंकियों के बारे में जानकारी मुश्किल से आती थी। लेकिन अब स्थानीय लोगों से पुख्ता जानकारियां मिल रही हैं। जिसके बाद पिछले 6 महीनों में करीब 165 आतंकियों को मार गिराया गया है।

कार्रवाई से कई संगठनों की कमर टूट चुकी है

सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से कई संगठनों की कमर टूट चुकी है। आतंकी या उनके संगठन हताशा में हमले कर रहे हैं। लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। हाल ही में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि अगर कोई आतंकी गोली चलाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय संविधान के दायरे में बात करना चाहते हैं तो उनके लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये जानकर अच्छा लग रहा है कि हुर्रियत के नेता बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसके साथ कहा कि अलगाववादी नेताओं से बातचीत का फैसला केंद्र सरकार को करना है। उनका काम सिर्फ बातचीत के लिए माहौल तैयार करना है। इसके साथ ही ये भी कहा कि कश्मीर में शांति और अमन बातचीत के जरिए ही आएगी। लेकिन जो लोग बंदूक और गोली की बात करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसे किसी भी सूरत में रोका नहीं जाएगा।

जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह

दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। शाह आज श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। अमित शाह इस दौरे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और कुछ अन्य प्रतिनिधमंडलों से मुलाकात करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह अमरनाथजी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। अमित शाह घाटी में आतंकियों की तरफ से मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि अमित शाह दोपहर 1:30 बजे बीएसएफ के प्लेन से दिल्ली के लिए निकलेंगे और दोपहर 3 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। जिसके बाद शाह दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक एसकेआईसीसी में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बाद में वह विकास गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे।