बौखलाया पाक : पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक के लिए सीडी के दुकानों पर कर रहा छापेमारी

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। हालाकि, पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदम उसकी नकारात्मक सोच को जाहिर करते है। हाल ही में कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान की ओर से एक और फैसला लिया गया है। पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री के खिलाफ देशभर में मुहिम शुरू की है। इससे पहले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने भारतीय टीवी विज्ञापनों पर पूरी तरह से बैन का एलान किया। इनमें वो विज्ञापन होंगे जो भारत में प्रोड्यूस किए गए हैं या उनमें भारतीय कलाकारों ने हिस्सा लिया है। PEMRA ने बयान में कहा कि 'पाकिस्तानी टीवी स्क्रीन्स पर भारतीय किरदारों के दिखाए जाने से पाकिस्तानियों को दुख पहुंचता है, जो कश्मीरी भाइयों पर भारतीय अत्याचारों से परेशान हैं।'

वही अब पाकिस्तान ने भारतीय फिल्में जब्त करने के लिये सीडी की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। एक पाकिस्तानी अखबार ने प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा कि गृह मंत्रालय संघीय राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों के खिलाफ पहले ही मुहिम शुरू कर चुका है और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर इसे जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में सीडी की कुछ दुकानों पर छापा मारा और भारतीय फिल्में जब्त की। बता दे, ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों को अपने देश में दिखाने से मना किया है। इससे पहले भी वह ऐसे फैसले लेता रहा है।