जम्मू धमाका: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- बस में जोरदार धमाका हुआ और मच गई चीख-पुकार, 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल

जम्मू में बस स्टैंड पर धमाके की खबर है। धमाका एक बस में हुआ है। दोपहर 11:30 बजे रोडवेज की बस में हुए धमाके में 18 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी ने इसे आतंकी हमला बताया है। पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड को फेंका गया था। मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल था। कई लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल में भेजा गया है।

वहीं, एक और प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस शर्मा का कहना है कि मैं बाइक को किनारे खड़ा करके जा रहा था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। मुझे समझ नहीं आया कि टॉयर फटा या धमाका हुआ। 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल थे। कुल 10-12 घायल हैं। स्थानीय लोगों ने सबको हॉस्पिटल पहुंचाया।

इससे पहले दिसंबर में जम्मू बस स्टैंड पर एक धमाका हुआ था। यह धमाका जम्मू बस अड्डे के नज़दीक एक फुट ओवर ब्रिज के नज़दीक रात में हुआ था। धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि किसी ने कुछ फेंका इसके बाद धमाका हुआ था।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। पुलवामा हमले के बाद भी कई ऐसे इनपुट आते रहे हैं जिसमें एक और हमले का शक था। यही कारण है कि पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता किए गए हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर : सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हंदवाड़ा में 1 आतंकी ढेर, एक और के छिपे होने की आशंका


बुधवार रात 09:32 से जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार सुबह यहां सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा (Handwara) के बांदरपेई इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। साथ ही एक और आतंकी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और साथ ही इलाके में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। दरहसल, बुधवार रात यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी के बाद से आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हुई।