जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ईदगाह के पास फायरिंग, आतंकियों ने युवक को मारी गोली

आतंकवादियों ने बुधवार को आम जनता को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

आतंकवादियों ने श्रीनगर के मेरजानपोरा, ईदगाह, पीएस सफाकदल में एक नागरिक रौफ अहमद पर गोलीबारी की। घायल को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनंतनाग में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाकर फायरिंग की। अनंतनाग के पीएस बिजबेहरा के एक पुलिस कर्मी एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस अधिकारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बीते दिन भी श्रीनगर के सौरा इलाके में एक वाहन में सवार आतंकवादियों और एक जांच चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहता नहीं हुआ था। यह घटना शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई थी जब सुरक्षाबलों की एक टीम ने सौरा इलाके में जांच चौकी के पास एक कार को रोकने के लिए कहा था।

चार आतंकवादी मारे गए

इससे पहले सरकार ने बुधवार को बताया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को निशाना बनाकर कुछ हमले किए गए हैं और ऐसी घटनाओं में शामिल चार आतंकवादी मारे गए हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये हमले सीमा पार से प्रायोजित थे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में समग्र रूप से कमी आई है और 2018 में ऐसी 417 घटनाएं हुयी थीं जबकि 2021 में 30 नवम्बर तक ऐसी 203 घटनाएं हुईं।