जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बारामुला के सोपोर में हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन पूरा किया है सोपोर स्थित शंगेरगुंड इलाके में सेना को दो लश्कर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इनपुट पर फौरी कार्रवाई करते हुए सेना की राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट के जवानों द्वारा इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इस ऑपरेशन में एसओजी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए जिसके बाद इलाके की सख्त घेराबंदी की गई। इस दौरान आतंकियों द्वारा एक मकान के भीतर से फायरिंग शुरू की गई जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
इन आतंकियों के पास से दो AK-47 और एक INSAS राइफल बरामद हुई है। दोनों आंतकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक यह लश्कर का आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में भी शामिल था इस मुठभेड़ में किसी के भी हताहत या जख्मी होने की कोई खबर नहीं है।
सेना पहले भी आतंकियों के घटिया मंसूबो पर पानी फेर चुकी है और सर्च ऑपरेशन करके उन्हें भारतीय सीमा के अंदर घुसने से रोकने की भरपूर कोसिस करती है लेकिन फिर भी ऐसे हमलो में हमारे सेकड़ो जवान शहीद हो चुके है रक्षा मंत्रालय को इसपे कड़ा रुख अपनाना चाइये।