पुलवामा हमला : जैश ए मोहम्मद ने जारी किया वीडियो, कहा- भारत पर कभी भी कर सकते हैं हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आतंकवादी हमले के पांच दिन बीत जाने के बाद आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार यानी आज (19 फरवरी 2019) अपनी जुबान खोल ही दी। उन्होंने कहा कि यह नया पाकिस्तान (Pakistan) है, अगर भारत सबूत देगा तो हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने बिना सबूत के पाकिस्तान (Pakistan) पर आरोप लगा दिया। भारत ने कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार को जवाब दे रहा हूं। इमरान खान ने कहा कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। पाक पीएम के बयान के ठीक बाद जैश-ए-मोहम्मद की ओर से वीडियो जारी किया गया है और इसमें संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

टाइम्स नाउ चैनल की खबर के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इस वीडियो में दावा कर रहा है कि वह पुलवामा जैसे हमलों को जब चाहे तब अंजाम दे सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने भारते के दावों को खारिज किया था और कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो इसका जवाब दिया जाएगा।

इमरान खान ने कहा था कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान के हाथ के कोई सबूत नहीं हैं। इसके कुछ देर बाद ही सामने आए वीडियो में एक आतंकी राइफल के साथ नजर आ रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि पुलवामा जैसे हमले वह जब चाहे तब अंजाम दे सकते हैं। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर लगातार दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय उसका आतंकवादी समर्थक रवैया उजागर करने में लगा है। हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का वीडियो जारी किया गया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पुलवामा आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद जैश-ए-मोहम्मद के वीडियो ने इमरान खान को गलत साबित कर दिया।

बता दे, प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि यदि भारत उनके देश पर हमला करता है तो पाकिस्तान (Pakistan) इसका माकूल जवाब देगा। उन्होंने कहा कि जंग की शुरुआत करना तो आसान है लेकिन यह जंग कहां लेकर जाएगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि हमला होने की सूरत में उनका देश चुप नहीं बैठेगा और जवाबी कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा, मैं भारतीय सरकार से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान से किसी के खिलाफ सबूत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे। यह हमारे हित में भी है कि हमारी धरती से कोई भी हिंसा न फैलाए। आज इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को सोमवार को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी। उन्होंने कहा, 'भारत के मीडिया में पाकिस्तान को सबक सिखाने की बातें कही जा रही हैं। भारत ने यदि पाकिस्तान पर हमला किया तो हम जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे माकूल जवाब देंगे। जंग की शुरुआत करना तो आसान है लेकिन यह जंग कहां पर लेकर जाएगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।' इमरान का इशारा अपने न्यूक्लियर हथियारों की तरफ था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पुलवामा हमले का आरोप बिना सबूत के सीधे तौर पर पाकिस्तान पर लगा दिया। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है। वह इसका शिकार है। हमारा देश स्थिरता की ओर जा रहा है इसलिए हम आतंकवादी गतिविधियों का साथ नहीं दे सकते। भारत यदि पुलवामा हमले का सबूत यदि देता है तो हम कार्रवाई करेंगे।'