बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ तस्वीरों में जस का तस खड़ा दिख रहा है जैश का मदरसा: रिपोर्ट

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्‍तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रशिक्षण शिविर को ध्‍वस्‍त करने का दावा किया जा रहा है और साथ में यह भी कहा जा रहा है कि इस हमले में तकरीबन 250 से 300 आतंकी मारे गए है लेकिन इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। रॉयटर्स में छपी खबर के मुताबिक, बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ, वहां अभी भी जैश का मदरसा जस का तस बना हुआ है। हालांकि भारतीय वायुसेना का दावा है कि उन्होंने अपने टारगेट को हिट किया है।

सैन फ्रांसिस्‍को स्‍थित एक निजी सैटेलाइट से ली गई यह तस्‍वीर चार मार्च की है। इन तस्‍वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि बालाकोट में अभी भी जैश के 6 मदरसे बने हुए हैं। ये तस्‍वीर भारत की ओर से की गई एयर स्‍ट्राइक के छह दिन बाद जारी की गई है। अब तक हमले वाली जगह की साफ तस्वीरें सार्वजनिक नहीं हुई थीं, लेकिन प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी ये तस्वीरें काफी साफ हैं। रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तस्‍वीरों में बालाकोट में बने जैश के मदरसों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मदरसों की दीवारों को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और उसके आसपास के पेड़ भी हरे-भरे दिखाई दे रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय को ईमेल के जरिए इन सैटेलाइट तस्वीरों पर सवाल पूछा गया है, लेकिन दोनों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

वही विपक्ष लगातार सरकार पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में बीजेपी की रैली में कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए थे। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के पाकिस्तान में 250 आतंकियों के मारे जाने के बयान के लिए उनपर जमकर निशाना साधा। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं... क्यों?'' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गए, अच्छी बात है परन्तु प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है?

वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि ''रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?'

शहीद की मां की मांग : 'आतंकवादियों के मारे जाने का सबूत दे सरकार'

पुलवामा में शहीद हुए मैनपुरी के जवान रामवकील की मां का कहना है कि वो आतंकवादियों पर किए गए हमलों और उनके मारे जाने की बात तब तक नहीं मानेंगी जब तक सरकार उनको आतंकवादियों के मारे जाने का सबूत नहीं दिखाती। शहीद के मां की उम्र करीब 80 वर्ष है। शहीद की मां ने कहा कि मेरे बेट रामवकील ने तो अपनी शहादत दे दी। देश को और उनके परिवार को उन पर गर्व है। दूसरी तरफ़ उनके परिवार वालों को ये विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि शहीद रामवकील की शहादत का बदला ले लिया गया है।

शहीद रामवकील के परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकियों के मारे जाने का अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है, कुछ तो सबूत मिलना चाहिए। शहीद की बहन ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने का दावा कर रही है जिसमें 250 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। पर हमें तब तक इस पर भरोसा नहीं होगा जब तक आतंकवादियों का लाश या उनके मारे जाने का सबूत सामने नहीं आते। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम लोगों ने पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद शहीदों का शव देखा है उसी तरह उन आतंकवादियों के शव को भी सरकार को दिखाना चाहिए।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।