जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को सोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई रविवार (15 दिसंबर) को कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद की गई। मौके पर पहुंची FSL टीम ने पानी के सैंपल और क्लासरूम में लगे CCTV फुटेज भी जब्त किए।
रविवार शाम क्लास के दौरान छात्रों की तबीयत बिगड़ीरविवार शाम करीब 6:45 बजे श्रीगोपाल नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग के दूसरी मंजिल के रूम नंबर 201 में क्लास चल रही थी। पढ़ाई के दौरान क्लासरूम में अचानक अजीब सी बदबू फैलने लगी। छात्रों ने खांसी शुरू कर दी और एक-एक कर बेहोश होने लगे। कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाई और बेहोश छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। अन्य छात्रों ने भी बेहोश साथियों को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला।
नगर निगम ने की विस्तृत जांचसोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। FSL टीम ने पानी का सैंपल लिया और गैस रिसाव की संभावना की जांच की। कटारा ने बताया कि प्राथमिक जांच में गैस रिसाव की बात सामने नहीं आई है। यह भी स्पष्ट किया कि पास के PG के किचन से आई बदबू के कारण घटना नहीं हुई। कोचिंग को सील कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक इसे नहीं खोला जाएगा।
6 सदस्यीय समिति करेगी जांचनगर निगम ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें अधिशाषी अभियंता, सहायक नगर नियोजक, राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल हैं। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
कोचिंग सील के खिलाफ छात्रों का विरोधकोचिंग सेंटर सील होने से छात्र नाराज हैं। बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग के सामने इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि यह कदम उनके करियर के लिए नुकसानदायक है।
करियर बर्बाद हो जाएगाधौलपुर के छात्र रामगोपाल ने बताया, हादसे के बाद सर ने हमें तुरंत क्लास से बाहर निकलने को कहा। अब कोचिंग बंद कर दी गई है। रीट की तैयारी के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। अगर कोचिंग 5 दिन बंद रही, तो हमारा करियर खतरे में पड़ जाएगा।
SHO का बयानमहेश नगर थाने की SHO कविता शर्मा ने बताया कि रविवार शाम दूसरी मंजिल पर क्लास के दौरान अजीब बदबू के चलते 12 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए थे। घटना के बाद से कोचिंग बंद है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच पूरी होने तक सील रहेगा कोचिंग सेंटरनगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक घटना की जांच पूरी नहीं होती, कोचिंग सेंटर सील रहेगा। वहीं, छात्रों और प्रबंधन की ओर से कोचिंग को खोलने की मांग की जा रही है।