जयपुर से मथुरा दर्शनों के लिए जाने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर-जयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट रेल को मथुरा तक बढ़ा दिया है। ये रेल पहले बाड़मेर से जयपुर आने के बाद 10 से भी ज्यादा घंटों के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पर हॉल्ट करती थी, लेकिन अब जयपुर से सीधे मथुरा के लिए रवाना होगी। इससे जयपुर के साथ-साथ बाड़मेर, जोधपुर और अलवर समेत कई शहरों के यात्रियों को सीधे मथुरा जाने की सुविधा मिलेगी।
बाड़मेर-जयपुर सुपरफास्ट रेल को जयपुर जंक्शन से सोमवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 20489 जयपुर-बाड़मेर का विस्तार अब वाया अलवर, मथुरा तक कर दिया गया है। इसकी विधिवत शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई। सांसद बोहरा ने जयपुर स्टेशन आगमन पर बाड़मेर मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे न केवल बाड़मेर से रेलयात्री सीधे मथुरा जा सकेंगे, बल्कि जयपुर से होकर गुजरने के कारण जयपुर के लोगों को भी फायदा होगा।
रेल मंडल ने अप्रेल से बाड़मेर से जयपुर के बीच में सप्ताह में 5 दिन के लिए इस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। यह ट्रेन जयपुर में दस घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहती थी।रेलवे मंत्रालय द्वारा विस्तार के बाद अब यह गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे अलवर होते हुए दोपहर 12:15 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 20490 मथुरा से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे अलवर होते हुए रात 9 बजे जयपुर पहुंचेगी और जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।