जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जयपुर के दादिया गाँव में भाजपा की परिवर्तन रैलियों की समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं की परिवर्तन संकल्प सभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। बीते 11 महीनों में यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान की 9वीं यात्रा है। इससे पूर्व वे 8 बार राजस्थान आ चुके हैं।
तय होगा वसुंधरा राजे का राजनीतिक भविष्य
इस यात्रा को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजनीतिक भविष्य तय होगा। पार्टी के अन्दर वसुंधरा को लेकर सुगबुगाहट है कि उन्हें दिल्ली में ले जाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपने आवास पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि वे राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं। वे यहीं रहकर राजस्थान की जनता की सेवा करेंगी। पहली बार पीएम की सभा की सारी व्यवस्थाएँ संभालेगी महिलाएँ
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया पीएम मोदी के दौरे की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं के जिम्मे है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी महिला कार्यकर्ताओं को दी है। देश में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की सभा की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है। यह नारी सशक्तिकरण को लेकर एक बड़ी पहल है।
पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंच पर अनोखे अंदाज में पेश करने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हैलीपेड से एक खुली कार में मंच तक लाया जाएगा। हैलीपेड से मंच की दूरी 700 मीटर है। मोदी खुली कार में जनता के मध्य से होकर गुजरेंगे। इस कार का डिजाइन गुजरात में तैयार करवाया गया है।
पीले चावल बांटकर दिया न्योता
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। सभा के लिए हर बूथ से कम से कम 5-5 कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य दिया गया है। परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद यह सभा की जा रही है। पंडाल व अन्य व्यवस्था का जिम्मा महिला कार्यकर्ता संभालेगी। कार्यकर्ता लोगों को पीले चावल बांटकर सभा में आने का न्योता दे रहे हैं। रविवार को ढाणियों और गांवों में दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।