दृव्यवति नदी परियोजना में निरन्तर जल प्रवाह के लिए 103 चौक डेम बनाए जाएंगे : श्रीचंद कृपलानी

जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि जयपुर शहर की दृव्यवति नदी परियोजना में निरन्तर जल प्रवाह कराए जाने हेतु कुल 103 चौक डेम बनाए जाएंगे तथा एवं जनवरी, 2018 तक 33 चौक डेम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इस परियोजनाओं के अन्तिर्गत प्रतिदिन लगभग 170 मिलियन लीटर पानी का बहाव द्रव्यवती नदी में किया जाना प्रस्तारवित है।

श्री कृपलानी ने प्रश्नकाल में बताया कि दृव्यवति नदी परियोजना में निरन्तहर जल प्रवाह कराये जाने हेतु 1676.93 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट लि. एसयूसीजी कन्सोर्टियम को दिया गया है एवं जनवरी, 2018 तक इस प्रोजेक्ट पर राशि 670.00 करोड़ रुपये व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए शहर के नालों और सीवर लाईनों के पानी को ट्रीट करने के लिए पांच एस.टी.पी. बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने श्री माणक चंद सुराना के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि द्रव्यववती नदी के लिए विस्तृित कार्य योजना स्वीकृत की गई है, जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि परियोजना अनुबन्ध के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर, 2018 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है एवं जनवरी, 2018 तक 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए शहर के नालों और सीवर लाईनों के पानी को ट्रीट करने के लिए पांच (5) एस.टी.पी. बनाये जा रहे है, जिसका विवरण उन्होंने सदन की मेज पर रखा।