जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ हिट एंड रन मामले पर आज पूरे शहर में आक्रोश है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ स्थानीय लोग भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों की मांग है कि मृतकों के परिवारजनों की सरकार आर्थिक और सरकारी नौकरी देकर सहायता करे। इस बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पीड़ितजनों को यह भरोसा दिया है कि आरोपी उस्मान को फांसी दिलवाने के साथ उसके घर पर बुलडोजर भी चलवाया जाएगा।
जयपुर में विरोध प्रदर्शन के बीच पहुंचे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आरोपी उस्मान हसन ने यह जानबूझकर किया है। वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे अपनी सरकार,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा और साथ ही, जिन लोगों ने यह दुर्घटना की है, उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। आरोपी अमीन कागजी (कांग्रेस विधायक) का कार्यकर्ता है और वह उसे बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उसे भागने नहीं देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे फांसी दी जाए।
विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि किशनपोल जयपुर के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ही वह नेता हैं जो आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि मृतकों के परिवारजनों को डेढ़ करोड़, सरकारी नौकरी और घायलों को 50-50 लाख रुपये की मदद की जाए।
जयपुर में एक कल शाम एक एसयूवी कार ने कई पैदल चलने वालों और वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए थे। 6 घायलों में 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, बाकी 3 का इलाज चल रहा है। मृतकों में 2 की अस्पताल पहुंचते ही और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से पीड़ित परिजन गुस्से में हैं। आरोपी का नाम उस्मान है।