शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई की और आमजन की समस्याएं सुनीं। साथ ही, अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री खींवसर ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याणकारी दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन का जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जाए।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। हाल ही में गांव-ढाणी स्तर तक चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। करीब 21 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं, और शेष रिक्त पदों के लिए भी संकल्पबद्ध होकर कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी आसानी से जांच और उपचार प्राप्त कर सकें। इन शिविरों के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
श्री खींवसर ने जनसुनवाई के दौरान समस्याएं सुनने के साथ ही आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आयुष्मान राजस्थान के संकल्प को साकार करने में भागीदार बनें।