राजस्थान : मौसम ने एक बार फिर बदला अपना मिजाज, ओले गिरने के साथ ही तेज रफ्तार से चली हवा

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला हैं और ठण्ड के तेवर देखने को मिले हैं। राजस्थान के कई हिस्सों में ओले गिरने के साथ ही तेज रफ्तार से हवा चल रही हैं जिससे ठंड बढ़ गई हैं। बात करें राजधानी जयपुर की तो आज सुबह से जयपुर में तेज हवा चल रही है। तेज हवा चलने से कई इलाकों में सड़कों पर पत्ते बिखर गए, इससे ऐसा लगा रहा है कि पतझड़ का मौसम आ गया है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य शहर झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर क्षेत्र में भी सुबह से हल्की हवा चली। अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं।

मौसम केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अब पास हो रहा है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ बेल्ट में 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड से डस्ट विंड और सरफेस विंड चल रही है। अलवर के टपूकड़ा में आज तड़के 7MM और हनुमानगढ़ के टिब्बी में 2MM बारिश भी रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने बताया कि इन हवाओं का असर कल भी बना रहेगा।

राजस्थान के कई शहरों में दिन में गर्मी तेज होने लगी है। इन शहरों में पारा 33 डिग्री से ऊपर चला गया है। डूंगरपुर, जालोर, सिरोही, फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। दिन का सबसे अधिक तापमान कल बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं जोधपुर, बाड़मेर, फतेहपुर, सिरोही, जालोर, टोंक, जयपुर में भी रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया। इधर गंगानगर, पिलानी, उदयपुर, हनुमानगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर में पारा 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।